Indore News : आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड का किया गया निरीक्षण

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore News): आयुक्त  प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) द्वारा निर्माणधीन सरवटे बस स्टेण्ड का आज प्रातः 8.30 बजे से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त  भव्या मित्तल, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उपायुक्त  लोकेन्द्र सिंह सोलंकी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा निर्माणधीन सरवटे बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड के पास नसिया रोड की ओर बनी हुई दुकानो की गैलरी जो कि क्षतिग्रस्त हो रही है, उन्हे सुरक्षा की दृष्टि से मरम्मत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सरवटे के अंदर किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में यात्रियो की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिये गये।