इंदौर 28 अक्टूबर 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया है कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 अक्टूबर को इंदौर से नवीन उड्डयन उड़ानों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम एयरपोर्ट इंदौर (Indore) में होगा। इस दिन इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज की सीधी उड़ान सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। मंत्री श्री सिलावट ने इन सुविधाओं के लिए इंदौर की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर से दुबई उड़ान की संख्या बढ़ाने का अनुरोध भी केंद्रीय मंत्री से किया है।