सोशल मीडिया पर किया कोरोना वारियर को शुक्रिया, सीएम ने किया ट्वीट

Akanksha
Published on:
shivraj singh

भोपाल: एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी और भारत का रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है जो की बहुत राहत की बात है ।साथ ही एक कोरोना प्रभावित मरीज जिसका नाम गोविन्द गुर्जर है। जो की गुना जिले के अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को गोविन्द कोरोना को मात देते हुए अस्पताल से छुट्टी ली साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि, 10-11 दिन से में गुना डिस्ट्रिक्ट के अस्पताल में भर्ती था अब इस अस्पताल को अलविदा कहने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि पिछली शाम को मुझे खबर मिली की मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और अब मुझे यहाँ से छुट्टी मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सभी स्टाफ को शुक्रिया बोलते हुए कहा कि मैं उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझे अस्पताल में भी घर के सदस्य की तरह देख- भाल की।

साथ ही उन्होंने कहा कि जब से में यहाँ भर्ती हुआ था तब से मुझे अभी तक किसी भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा। मेने गवर्नमेंट प्रोटोकॉल को फॉलो किया और आज मेरी रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी है। गोविन्द ने कहा कि गवर्नमेंट अस्पताल में मुझे घर जैसा माहौल मिला।साथ ही उन्होंने अस्पताल का कमरा भी दिखाया जिसमे उन्हें भर्ती किया गया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोविन्द गुर्जर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आपको सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों से अच्छी देख भाल मिली। मुझे पूरी टीम पर गर्व है।