इंदौर दिनांक 27 अक्टूबर 2001। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में भवन निरीक्षक श्री दीपक गरगटे के द्वारा झोन 13 के अंतर्गत ग्राम लिंबूदी स्थित भूमि प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवास निर्माण हेतु आवंटित की गई थी, उक्त भूमि पर अश्विन अग्रवाल निवासी शिव पैलेस सेक्टर ई शिव धाम कॉलोनी, लिंबोदी एवं सिकंदर काला निवासी गणेश नगर श्री यंत्र नगर, सत्येंद्र मीणा शिव धाम कॉलोनी लिंबोदी द्वारा शासकीय भूमि पर षडयंत्र पूर्वक कब्जा करने एवं अवैध लाभ प्राप्त कर कई व्यक्तियों को भूमि विक्रय करने पर थाना तेजाजी नगर में एफ आई आर दर्ज कराए गए।
विदित हो कि ग्राम लिंबूदी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 191 एवं 192 कुल रकबा 1.831 हेक्टेयर शासकीय भूमि चारागाह मध्य में दर्ज भूमि जिसे जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित की गई थी अब तो भूमिका अश्विन अग्रवाल निवासी शिव पैलेस सेक्टर ई शिव धाम कॉलोनी, सिकंदर काला निवासी गणेश नगर, सत्येंद्र मीणा शिवधाम कॉलोनी लिंबोदी इंदौर द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रच कर छल पूर्वक स्वयं की भूमि बताते हुए अवैध लाभ प्राप्त कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जितेंद्र कुशवाह, कुलदीप तोमर सहित अन्य कई व्यक्तियों को विक्रय किया गया।
जिस पर अपार आयुक्त श्री सोनी के निर्देश पर जोन 13 भवन निरीक्षक श्री दीपक गरगटे द्वारा द्वारा आरोपी गण अश्विन अग्रवाल निवासी शिव पैलेस सेक्टर ई शिव धाम कॉलोनी, सिकंदर काला निवासी गणेश नगर, सत्येंद्र मीणा शिवधाम कॉलोनी लिंबोदी इंदौर के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का पाए जाने से थाना तेजाजी नगर में एफ आई आर दर्ज कराया गया।और उक्त जमीन को आज निगम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया!