Gold Rate : धनतेरस (Dhanteras) से पहले सोने (gold price) की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि मल्टी कमोडिटी पर आज सोने की कीमत में 0.10 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद सोना 47,765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। साथ ही चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर चांदी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 65050 रुपये पर ट्रेड कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अगर पिछले साल अक्टूबर 2020 के हिसाब से देखा जाए तो वर्तमान में सोना अब भी 4 हजार रुपए तक सस्ता मिल रहा है। दरअसल, पिछले साल आज के दिन MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपए थी आज सोना 47,765 रुपये पर बिक रहा है। ऐसे में अब भी रिकाॅर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ता बिक रहा है।