Indore News : हत्या करने की फिराक में फरार आरोपी, चढ़ा इंदौर पुलिस के हत्थे

Suruchi
Updated on:

इंदौर( Indore News) : इदौर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) महोदय इन्दौर ज़ोन हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर  मनीष कपूरिया द्वारा गंभीर अपराधों में लिप्त/फरार आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर  महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू  पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण के फरार आरोपियों को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना शिप्रा के अपराध क्रमांक 402/2021 धारा307, 341,324,294,506,34 भा.द.वि. के आरोपी 1 अनिल पिता रामचंद्र डोरिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिलोटिया जिला इंदौर 2 अशोक पिता मदनलाल डोरिया उम्र 31 साल निवासी सिलोटिया जिला इंदौर 3 मनोज पिता मदनलाल डोरिया उम्र 30 साल निवासी सिलोटिया जिला इंदौर 4. शुभम पिता समंदर डोरिया उम्र 25 साल निवासी सिलोटिया जिला इंदौर 5 मलखान पिता समंदर डोरिया निवासी सिलोटिया जिला इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के के निर्देशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारससी की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 26.10.21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर, टीम द्वारा थाना क्षिप्रा के उक्त अपराध फरार समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया , उ नि रवि शंकर पारिख, प्रधान आरक्षक प्रवीण मिश्रा, आरक्षक महेंद्र खांगोडे , धीरज ठाकुर, आरक्षक वीरेंद्र पवार ,एवं जयदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।