“नायरा” की शूटिंग का आखिरी दिन, नहीं रोक पाई शिवांगी अपने आंसू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2021

मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” ने आज घर घर में अपनी पहचान बनाई है। साथ ही सीरियल के कलाकारों ने भी लाखो लोगो का दिल जीता है। वही अब “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सीरियल की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने शो को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि शिवांगी ने नायरा और सीरत का डबल रोल निभाया था। शूटिंग के आखिरी दिन शिवांगी जोशी अपने आंसू रोक नहीं पाई।


बता दें कि, शिवांगी जोशी के जाते ही सीरियल की पूरी टीम इमोशनल हो गई हैं। आपको बता दें कि सीरियल की कहानी में एक बड़ा लीप आया है। ऐसे में शो के दोनों लीड एक्टर शिवांगी और मोहसीन खान ने शो से विदा ले ली है। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने ये तय किया है कि शो को अब यूथ फ्रेंडली बनाया जाए। दर्शकों का नया वर्ग शो से जुड़े इसके लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। गौरतलब है कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है” पिछले 12 साल से फैंस का मनोरंजन कर रहा है और नंबर 1 पोजीशन पर बना हुआ है।