इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

Akanksha
Published on:

इंदौर(Indore News) : शहर में अपराध एवं अपराधियो पार नियंत्रण में पुलिस(police) उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अपराधियो की पतारसी एवं धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नगर पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी को अपने क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 01 बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की।

पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 25/10/2021 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, पंकज अजमेरा निवासी कुलकर्णी भट्टा जो ब्राउन शुगर की खरीद-बेच व सप्लाई का कार्य करता है, वह MR-4 रोड पर भंडारी ब्रिज के पास शाम 7:30 से 8:30 के बीच किसी शख्स को ब्राउन शुगर देने आने वाला है। प्राप्त सूचना पर थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुये हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसके हाथ में एक सफेद रंग की कपड़े की थैली भी थी, जिसे टीम ने पकड़ा और पूछताछ में उसने नाम पंकज अजमेरा पिता हरिकिशन अजमेरा उम्र 29 साल निवासी 32 कुलकर्णी का भट्टा बताया।

सूचना सही प्राप्त होने पर सभी आज्ञापक़ प्रावधानों का पालन कर, मामले में पंकज अजमेरा से तलाशी के दौरान 12 ग्राम ब्राउन शुगर पाई जाने पर जप्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। थाना परदेशीपुरा में आरोपी पंकज अजमेरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 815/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व के 4 प्रकरण विभिन्न थानों पर मारपीट,अवैध शस्त्र संबंधी पंजीबद्ध रहे हैं। आरोपी पंकज की रतलाम जावरा शहर पुलिस को ही लगभग 20 दिन पुराने ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में तलाश है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी व टीम के उनि.अजय, का.प्र. आर.1210 रोशन, का.प्र. आ.919 आशीष,आर.212 गौरव (चालक), आर.2015 भोला की सराहनीय भूमिका रही।