Indore News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 24, 2021

इंदौर: पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मात्र 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 22/10/2021 को पीड़िता संगीता (परिवर्तित नाम ) ने थाना पर आरोपी विकास पिता कमल पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम अम्बामोलिया दूधिया थाना खुड़ेल जिला इन्दौर के द्वारा शादी का झांसा देकर जबरजस्ती अबैध संबंध बनाने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आवेदन दिया । जिस पर आरोपी विकास के विरुद्ध अपराध क्रमांक -384/21 धारा 376 (2)n ,506 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

महिला संबंधी गम्भीर अपराध होने से उक्त अपराध की विवेचना स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक मंजू यादव के द्वारा की गई ।

थाना प्रभारी के निर्देशन में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया ।
मुखविर की सूचना ,आरोपी के साउथ तुकोगंज क्षेत्र में होने पर थाना प्रभारी द्वार टीम के प्रधान आर 1824 शिवरतन सिंह ,प्रधान आर 1655 दिलीप , के साथ पहुँचकर आरोपी विकास पिता कमल पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम अम्बामोलिया दूधिया थाना खुड़ेल जिला इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ।