Indore News : बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक पेचवर्क कार्य आज से शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 23, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बडा गणपति से राजबाडा तक स्मार्ट सिटी की प्रस्तावित रोड चौडीकरण कार्य के दौरान मलबा व धुल-मिटटी जो रोड पर आ गई थी, उसके सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बडागणपति से राजबाडा तक संपूर्ण मार्ग में पेचवर्क का कार्य आज से ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा मल्हारगंज थाने के पास मिटटी व पेडो की जडो को हटाने के निर्देश दिये गये।


अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में आज बडा गणपति से मल्हारगंज थाने तक रात्रि में मेटल पेचवर्क का कार्य किया जावेगा तथा शेष भाग में मेटल पेचवर्क का कार्य आगामी दिवस में किया जावेगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, झोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, श्री मोहन टांक, वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे, सीएसआई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विदित हो कि स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा रोड चौड़ीकरण में मकान दुकान का बाधक भाग स्वयं के द्वारा हटाया जा रहा हैं, नागरिको द्वारा बाधक हिस्सा हटाने से रोड पर मलबे साथ ही धूल मिटटी जमा हो गई थी, जिस पर आयुक्त द्वारा विगत दिवस से रात्रिकालीन में मलबा हटाने के साथ ही धुल-मिटटी हटाने के पश्चात सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन सफाई व मलबा उठाने के कार्य को आगे भी स्वीपिंग मशीन के साथ ही मैन्युअल सफाई कार्य को जारी रखने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। रात्रि कालीन विशेष सफाई अभियान के तहत 10 जेसीबी 25 डंपर के माध्यम से मलबा उठाने का किया गया एवं इसके साथ ही उक्त मार्ग पर 4 स्वीपिंग मशीन और 50 से अधिक सफाई मित्रों व आईडब्ल्यूएम की टीम के माध्यम से विशेष सफाई अभियान पूरी रात्रि में चलाया जा रहा है।