Indore News : गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिये अवैध तस्करी करने वाले पकड़ाएं

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अपराधियो की पतारसी एवं धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अवैध रूप से ब्राउन सुगर की तस्करी करने वाले 02 बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की।

इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये दिनांक 22/10/2021 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सिल्वर आल्टो कार में 02 अज्ञात व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) बेचने के लिये न्याय नगर पुलिया के पास आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये थाना हीरानगर के बल द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना होकर एवं मुखबिर के बताये हुये हुलिये अनुसार सिल्वर आल्टो कार को आता देख पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर रोका गया तथा गाडी की सघनता से तलाशी लेते गाडी के डैश बोर्ड की ड्रॉज को खोलकर देखा गया तो प्लास्टिक की एक पारदर्शी छोटी थैली रखी दिखायी दी । प्लास्टिक की एक पारदर्शी छोटी थैली को खोलकर देखा गया जिसमें भूरे रंग का पाउडर भरा होना पाया गया। मौजूद स्टाफ व पंचानों ने सूंघकर व अपने अनुभव के आधार पर पहचान मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पहचाना गया एवं संदेहियों से पूछने पर उनके द्वारा भी उक्त पदार्थ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना बताया । मौके पर पंचानो के समक्ष विधिवत कार्रवाई कर 6 ग्राम मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर )और कार आरोपियों के कब्जे से जप्त कर दोनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हीरा नगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, विवेचना जारी है.
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-
(1) हरप्रीत पिता स्व. अजीतसिंह सादल उम्र 37 वर्ष निवासी 1399 स्कीम न. 114 पार्ट 01 इन्दौर।
(2) विनीत पिता कैलाशचन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी 212/2 मेघदूतनगर जिला इन्दौर।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल के निर्देशन में सउनि. रामसिंह मौर्य, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. विशाल जादौन, आर. अशोक, आर. रविपाल की सराहनीय भूमिका रही ।