Indore News : काम में रुचि नहीं लेने पर कार्यपालन यंत्री की वेतन वृद्धि रोकी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए कार्य में रूचि नहीं लेने पदीय दायित्व एवं कर्तव्य का समुचित तरीके से निर्माण नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संजीव श्रीवास्तव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।

विदित हो कि शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार को कलेक्टर जिला इंदौर द्वारा की जाती है जिसके अंतर्गत 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ निराकरण नहीं किए जाने से तथा शिकायतों में लगातार वृद्धि होने से कलेक्टर जिला इंदौर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण लेवल वन एवं लेवल टू पर ही किया जाए तथा लेवल 3 एवं लेवल 4 पर कोई शिकायत नहीं पहुंचने पाए निशा प्रयास करें।

कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण नहीं किए जाने से निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए निगम की छवि धूमिल होने से इन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे जी वास्तव द्वारा समय अवधि में कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने और ना ही सीएम हेल्पलाइन के संबंध में कोई कार्यवाही से अवगत कराया गया।

कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत के दर्शाते हुए अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है साथ ही 21 अक्टूबर 2021 की स्थिति में जल प्रदाय संबंधी लेवल 1 की 396, लेवल 2 की 41, लेवल 3 की 27 लेवल 4 की 46, कुल 510 शिकायतें वर्तमान में भी लंबित है, जिसके कारण निगम के बिल्डिंग पर भी असर पड़ रहा है, इस पर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संजीव श्रीवास्तव द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने दायित्व एवं कर्तव्यों का समुचित तरीके से पालन नहीं करने पर इनकी 1 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए।