सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि आज, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि है। वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बीजेपी के नेताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था। सुषमा स्वराज का निधन 67 साल की उम्र में हुआ था। उन्होंने उनके निधन के कुछ घंटों पहले ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद से ऑर्टिकल 370 के निष्प्रभावी किए जाने के लिए ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की सराहना की थी।

गुरुवार को पीएम मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट के जरिये कहा कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से भारत की सेवा की वैश्विक मंच पर वह देश की मुखर आवाज थीं। पहली पुण्यतिथि पर आज सुषमाजी की याद आ रही है। उनके असामयिक दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने बहुत लोगों को दुखी कर दिया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1291280955638861826?s=08
साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह भारतीय राजनीति, एक उत्कृष्ट सांसद एक शानदार वक्ता थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया था। सुषमा स्वराज के आदर्श आने वाली कई पीढ़ियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लगातार प्रेरणा देते रहेंगे।

वही भाजपा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। नड्डा ने कहा कि उन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे।