Indore News : अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 पकड़ाएं

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षैत्र में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 20.10.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन अवैध शराब भरकर राऊ तरफ से आई है ,जो किसी कॉलोनी में शराब उतारने गई है । उक्त वाहन खंडवा रोड पर भवंरकुआ की ओर जाने की संभावना है ।

उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लिम्बोदी गेट के सामने सघन वाहन चैकिंग लगाई गई । दौराने वाहन चैकिंग एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 09 GG 6992 चैकिंग पाईंट पर आयी ,जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे । जिसे रोककर चेक करने पर उसमें बैठे तीनों व्यक्ति भगाने लगे ,जिन्हें पुलिस बल द्वारा पकडा जाकर उनसे नाम पता पुछते ,उन्हौने अपने नाम कपिल चौहान पिता भवंरसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा थाना बाणगंगा इंदौर , राहुल चौहान पिता परसराम चौहान उम्र 31 साल निवासी गाडी अड्डा जुनी इंदौर थाना रावजीबाजार इंदौर व जितू उर्फ जितेन्द्र भाटी पिता कैलाश चन्द्र उम्र 29 साल निवासी शिवकंठ नगर थाना बाणगंगा इंदौर बताये। बाद वाहन को चैक करते उसमें 80 पेटी देशी शराब मसाला कुल कीमती 4,40,000 रुपये होना पायी गई ।

आरोपीगणों के कब्जे से बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 09 GG 6992 व 80 पेटी (4,000 क्वार्टर) देशी शराब मसाला के जप्त किये गये। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 629/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से पुछताछ करते उनके द्वारा उक्त पिकअप वाहन में करीब 140 पेटी शराब धामनोद जिला धार से लाना बताया ,जिसमें से कुछ शराब की पेटी उनके द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षैत्र सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिये उतारना बताया गया है । आरोपीगणों से अवैध शराब विक्रय किये जाने के स्थानों तथा अन्य साथीदारानों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है । इस पूरे गिरोह में शामिल अन्य लोगों से भी शेष शराब जप्त कर गिरफ्तारी की जावेगी ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर मनोज दुबे ,प्रआर देवेन्द्र परिहार ,आरक्षक गोविन्दा गाडगे,आरक्षक अंकित भदौरिया , आरक्षक कृष्णचन्द्र शर्मा,आरक्षक संदीप राठौर , आरक्षक मुकेश शर्मा ,आरक्षक गजेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।