Indore News : कलेक्टर का एक्शन, फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा रासुका के तहत निरुद्ध

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 20, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर में जिला और पुलिस प्रशासन ने पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का गौरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया गया है…कलेक्टर मनीष सिंह ने जबरिया वसूली की कई शिकायतों पर पकड़ाए फर्ज़ी पत्रकार देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लेते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है….


देवेंद्र मराठा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत तथा गृह विभाग के आदेश दिनांक 17/09/2021 के तहत तथा ज़िला दंडाधिकारी को प्रदत्त शक्तियों के तहत 6 माह के लिए सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध करने के लिए आदेश आज जारी कर दिए गए है… देवेंद्र पिता रमेशचन्द्र मराठा निवासी अयोध्या नगरी,नंदा नगर को शिकायत के आधार पर लसुडिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया था…

देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ ढाबा,होटल,कालोनाइज़र,
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और ज़िम संचालकों ने सांध्य दैनिक अख़बार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी. देवेंद्र मराठा ने कई खबरों के आधार पर लोगों को ब्लैकमेल भी किया गया…कलेक्टर मनीष सिंह ने इस कार्यवाही के साथ पत्रकारिता की आड़ में पनप रहे संगठित अपराध पर नकेल कसने के भी ठोस संकेत दिए है … जबकि मनीष सिंह ने शासकीय विभाग के सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि फ़र्ज़ी पत्रकारों से दूरी बनाकर रखें,फर्ज़ी पत्रकारों को वित्त पोषित कर उनकी मदद करने वालों के ख़िलाफ़ भी कसा जाएगा शिकंजा।