मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़े हर रोज बढ़ते ही जा रहे है, वही मुंबई आसपास के इलाको में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत कर भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बुधवार को ठाणे और पालघर में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन और बस सेवाएं प्रभावित हो गई। ख़राब मौसम की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पद रहा है, साथ ही जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर बात की।’
Chief Minister Uddhav Thackeray spoke to Prime Minister Narendra Modi and apprised him of steps taken to safeguard citizens amid torrential rain. He thanked PM for offering support: Maharashtra Chief Minister's Office https://t.co/4jB7ItOlSc
— ANI (@ANI) August 5, 2020
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दियाहै। वही मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह तक महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।