इंदौर: स्वच्छता में चौथा अवार्ड नहीं मिला, पांचवें की तैयारी शुरू

Ayushi
Published on:
I love indore

इंदौर : नगर निगम चौथी बार के अवार्ड का इंतजार न करते हुए पांचवीं बार का अवार्ड लेने के लिए भी अब काम शुरू कर चुका है। इस बार हर वार्ड में ही कचरे का निपटारा करने का टारगेट रखा है। रहवासी इलाकों में एक बार, बाजार और सार्वजनिक जगहों पर रोज तीन बार झाड़ू लगाई जाएगी। अब झाड़ू की बजाय सफाई मशीन से ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करेंगे। सभी टॉयलेट की सफाई होटलों की तरह होगी। बारिश के दौरान शहर में कहीं भी पानी न भरे, इसके लिए काम करेंगे। एक और बड़ा काम ये होगा कि जितने भी नाले हैं, उन सबकी सौ फीसदी सफाई और नालों के दोनों तरफ पत्थर लगाकर सुंदर बनाया जाएगा। हर वार्ड में जहां जगह मिलती जाएगी, वहां पर कचरा स्टेशन बनाकर वहीं निपटारा करेंगे, ताकि ट्रेंचिंग ग्राउंड तक कचरा न पहुंचा पड़े। इस साल नगर निगम ज्यादा से ज्यादा आधुनिक साधनों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है, ताकि शहर बढऩे पर भी सफाई कर्मचारी अब और नहीं रखना पड़ें। कचरा गाडिय़ों का मूवमेंट वार्ड के वार्ड में ही हो, इसके लिए सबको टारगेट दे दिए हैं। हर वार्ड में जगह देख रहे हैं, कहां पर सेंटर बनाया जा सकता है। शुरुआती तौर पर जहां नगर निगम के झोन दफ्तर हैं, वहां पर सेंटर बनेंगे।