गुरु नानक ने स्त्रियों को समानता का अधिकार दिलाया – बीबी जागीर कौर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) :  स्व.स. गुरदीप सिंह भाटिया जी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय विशाल गुरुमत समागम कार्यक्रम में आज अंतिम दिन चोइथराम रोड पर स्थित गुरु अमर दास हाल में सिख पंथ की महान शख्सियतो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ दरबार साहिब , अमृतसर के रागी सुरेंद्र सिंघ व सरबजीत सिंघ रंगीला दुर्ग वालो ने गुरुबाणी कीर्तन के साथ किया।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ,अमृतसर की प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा की सिख धर्म कीरत करो,नाम जपो और वंड के छको का सिद्धांत देता है।गुरु नानक देव जी ने 550 वर्ष पूर्व स्त्रियों के समान अधिकार का समर्थन किया था।उन्होंने समाज सुधार के क्षेत्र कई उल्लेखनीय कार्य किये। सती प्रथा को समाप्त करने से लेकर स्त्रियों के मान- सम्मान , उन्हें बराबरी का दर्जा देने को लेकर उन्होंने कई कार्य किये। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व प्रधान स.गोबिंद सिंघ लोंगोवाल ने कहा की सिख धर्म के सिद्धांत सेवा और सिमरन पर आधारित है।

इसके अलावा हजूर साहिब नांदेड़ के जत्थेदार,ज्ञानी राम सिंघ, आनंदपुर केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंघ,स्त्री अकाली दल दिल्ली की अध्यक्ष रंजीत कौर, जगजीत सिंघ दर्दी इत्यादि ने भी संबोधन किया। स्व. गुरदीप सिंघ भाटिया की स्मृति में स्कॉलर शिप प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। जो बोले सो निहाल , सतश्री अकाल की गूंज में हरपाल सिंघ भाटिया को उज्जेन के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सलाहकार की सेवा भी सौंपी गई। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में उपस्थित संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका।इस अवसर पर आयोजित दीवान में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद शंकर लालवानी , जीतू पटवारी , संजय शुक्ला मधु वर्मा , नरेन्द्र सलूजा गौरव रणदिवे , विनय बाकलीवाल को भी सिरपाओ से सम्मानित किया गया। हरपाल सिंघ भाटिया , सुरजीत टूटेजा अमरजीत सिंह बग्गा ,सुरेंद्र सिंघ अरोरा ने देश – प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शामिल सिख संगत का आभार माना। स्टेज का संचालन सुरजीत सिंह टुटेजा ने किया ,आभार अमरजीत सिंह भाटिया ने माना।