भूमि पूजन के तुरंत बाद देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें कैसे है उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Ayushi
Published on:
PM modi in ayodhya

5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन होगा। अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन का पुरे देश में उत्साह है। आपको बता दे, भूमि पूजन के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से ही देश को संबोधित करेंगे। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का भी संबोधन होगा। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार वह सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में ही हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इस दौरान करीब 3 घंटे का समय राम नगरी में गुजरेंगे। वहीं आज हम आपको पीएम मोदी का इस दौरान का शेड्यूल बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनका शेड्यूल –

पीएम मोदी मिनट-टू-मिनट शेड्यूल –

आपको बता दे, पीएम मोदी बुधवार को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। वे 10 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 10 बजकर 40 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अयोध्या के साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे। करीब साढ़े 11 बजे के पीएम मोदी अयोध्या में रहेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा किया जाएगा। जिसके तहत साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनका स्वागत करेंगे।

फिर वह राम जन्मभूमि पर स्वागत की जिम्मेदारी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की होगी। उसके बाद वह हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद पारिजात के वृक्ष का रोपण करेंगे। इन सबके के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आपको बता दे, शुभ मुहूर्त 32 सेकंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है। इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके ठीक बाद मंच से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।