Indore News: गौवंश वध के व्यापार में इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Suruchi
Published on:

इंदौर: इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा संगठित अवैध गौवंश का परिवहन करने वाले बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री मोतीउर हमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध गोवंश परिवहन में लिप्त बदमाश को रासुका के तहत गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

इसी अनुक्रम में दिनांक 27.09.2021 को थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दस चक्का ट्रक क्रमांक UP77N8906 में गौवंश भरा होकर ट्रक तेजाजीनगर बायपास कैलोद फाटा सर्विस रोड पर खडा कर आरोपी भाग गये है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुई मौके पर जाकर देखा एक दस चक्का ट्रक क्रमांक UP77N8906 तिरपाल बंधी हुई है , जिसके अंदर गोवंश केडे भरे हुए है । मौके पर पुलिस ने हमराही साक्षीयों की मदद से ट्रक को मय 28 गौवंश केडे के जप्त किया गया एवं गौवंश केडों को गौशाला में सुपुर्द कर गौवंश केडों का मेडीकल परीक्षण कराया गया व उपरोक्त ट्रक क्रमांक के स्वामी के विरुध्द अपराध क्रमांक 577/2021 धारा 4 , 6 , 9 , 11 म.प्र . गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11 घ ड़ चट पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत् पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना उपरोक्त ट्रक वाहन स्वामी मोहम्मद नासिर पिता मोह जफर उम्र 46 साल निवासी चांदापुर पोस्ट नोनपुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात ( उ . प्र ) का पाया गया । उक्त आरोपी के विरुध्द श्रीमान जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्वारा आदेश क्रमांक / 123 / डी.टे / पी.ए / 21 दिनांक 11.10.2021 के तहत् राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अतर्गत आदेश पारित किया गया है । उक्त आदेश के पालन में अनावेदक मोहम्मद नासिर पिता मोह जफर उम्र 46 साल निवासी चांदापुर पोस्ट नोनपुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात ( उ.प्र ) को थाना तेजाजीनगर की पुलिस टीम द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र से मुखबिर सुचना पर गिरफ्तार किया गया । जिसे केन्द्रीय जेल इंदौर भेजा जावेगा । आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजी नगर आर डी कानवा उनि विकाश शर्मा , प्रआर 3167 विजेन्द्र सिंह , आर . गब्बर सिंह राजपुत , आर . बदनसिंह एवं आर . गौरव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।