Dance Deewane 3 के विनर बने पीयूष गुरभेले, ट्रॉफी के साथ मिले 40 लाख रुपए और कार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 11, 2021
Dance Deewane 3

Dance Deewane 3 : माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का मशहूर डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) की ट्रॉफी महाराष्ट्र के पीयूष गुरभेले (Puyush Gurbhele) ने अपने नाम कर ली है। इस सफर में डांसर रुपेश वाघमारे (Rupesh Waghmare) ने पीयूष गुरभेले का खूब साथ दिया था। इनकी जोड़ी ने हर परफॉर्मेंस के जजों का दिल जीत लिया। चमचमाती ट्रॉफी के साथ पीयूष और रुपेश को 40 लाख रुपये का कैश प्राइज और ब्रांड न्यू कार Maruti Suzuki S-Presso इनाम में मिली है।

ये भी पढ़े: दुल्हन बनी Malaika Arora, लहंगा-चोली में दिखा जबरदस्त अंदाज

Dance Deewane 3 Winner : पीयूष गुरभेले बने 'डांस दीवाने सीजन 3' के विनर, जानिए किस जज के हैं फेवरेट...

बता दें शो का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार रहा। इसमें बैक टू बैक पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज और सितारों की मौजूदगी ने शो का समां बांध दिया था। जब भी पीयूष इस मंच पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते थे। तब धर्मेश उनसे ऑटोग्राफ लेते थे। ग्रैंड फिनाले के बाद ETimes को दिए इंटरव्यू में पीयूष ने अपनी जीत की खुशी जाह‍िर की है।

Dance Deewane 3

उन्होंने कहा- ‘मैं उत्साह‍ित हूं, खुश हूं, बहुत सारे इमोशंस उमड़ रहे हैं जिन्हें मैं बयां नहीं कर सकता हूं। ये एक सपने की तरह लग रहा है और मैं माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर, रुपेश और बाकी सभी जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया इस सफर में, उनका जितना भी शुक्र‍िया करूं वो काफी नहीं है।’ पीयूष ने ऑड‍ियंस को भी धन्यवाद दिया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews