पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अपील, कल नियमो का पालन करते हुए पढ़े हनुमान चालीसा

Akanksha
Published on:
kamalnath at chhindwara

भोपाल -3 अगस्त 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल 4 अगस्त मंगलवार को सुबह 11:30 बजे अपने भोपाल स्थित निवास पर प्रदेश की समृद्धि , उन्नति ,खुशहाली व प्रदेशवासियों के स्वस्थ रहने की कामना को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ पूजन व आरती का कार्यक्रम रखा हैं।
कमलनाथ ने प्रदेश के सभी नागरिकों , लाखों कांग्रेसजनो से भी अपील की है कि वे कल प्रदेश की उन्नति , ख़ुशहाली , समृद्धि व प्रदेशवासियो के स्वस्थ रहने की कामना को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे , आप सब भी इस अवसर पर अपने-अपने निवास या पास के मंदिर पर कोरोना के प्रोटोकॉल व नियमों का पालन करते हुए इस पवित्र उद्देश्य के लिये हनुमान चालीसा का पाठ व पूजन ज़रूर करें।