फ्लोरिना गोगोई बनीं सुपर डांसर 4 की विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपए

Pinal Patidar
Published on:
Super Dancer Chapter 4 Winner

Super Dancer Chapter 4 Winner: सोनी चैनल के मशहूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के विजेता का नाम सामने आ गया हैं। असम की रहने वाली फ्लोरिना ने सुपर डांसर 4 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। फ्लोरिना ने ट्रॉफी के साथ ही 15 लाख रुपये का इनाम हासिल किया। इसके अलावा उनके सुपर गुरु को पांच लाख रुपये इनाम में दिए गए। वहीं, फ्लोरिना के सुपर गुरु तुषार शेट्टी को उनकी मेहनत और शानदार कोरियोग्राफी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम मिला है।

ये भी पढ़े: इन राज्यों में जारी रहेगा मानसून का सिलसिला, 14 अक्टूबर तक बरसेगा पानी

फ्लोरिना गोगोई

असम की क्यूट लिटिल गर्ल फ्लोरिना को फिनाले में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन फ्लोरिना ने सबको पीछे छोड़ते हुए शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। फ्लोरिना के बाद दूसरे नंबर पर पृथ्वीराज रहे, जबकि तीसरे नंबर पर पंजाब के संचित ने अपनी जगह बनाई। चौथे नंबर पर नीरजा और पांचवें नंबर पर ईशा रहीं। बता दें कि सभी फाइनेलिस्ट्स को 1 लाख रुपये का प्राइज दिया गया है।

सुपर डांसर चैप्टर 4

शो के फिनाले में शानदार डांस परफॉर्मेंसेस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शो के दौरान मनीष पॉल अपने नए डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच पर पहुंचे। इस दौरान वह शो के कुछ प्रतियोगियों के साथ आए, जिन्होंने सुपर डांसर 4 के फिनाले में परफॉर्म किया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews