भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी आएंगे पीएम मोदी, ये हैं पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 2, 2020
modi ayodhya

लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अयोध्या में कार्यक्रम की सभी तैयारियां भी लगभग लगभग पूरी हो चुकी है।

बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य बड़े नेता और अतिथी भी यहां आएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही न्यौता दिया गया है।

बताया जा रहा है कि भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन करेंगे। इस पर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि पीएम मोदी के लिए विशेष पूजा की व्यवस्था की जाएगी। पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय देंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पांच अगस्त को 11 बजे के आस पास अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां करीब तीन घंटे रुकेंगे।  दोपहर करीब 2 बजे पीएम अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के लिए एक छोटा सा मंच बनाया जा रहा है. इस मंच पर सिर्फ 5 लोग ही मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शामिल हैं।