लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में अब आठ नवंबर तक धारा-144 लागू करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि, यह फैसला कोरोना महामारी के बीच विभिन्न त्योहारों और किसान संगठनों के प्रदर्शनों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने लिया है। इस दौरान पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने लखनऊ में आगामी त्योहारों, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और किसानों के विरोध के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 8 नवंबर तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है।
also read: लखीमपुर हिंसा: गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे तक संघर्ष करेंगे- प्रियंका गांधी
इसके तहत कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करवाया जाएगा और पांच से अधिक लोगों को बिना अनुमति जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा। इस दौराम पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, विधानसभा के आसपास एक किलोमीटर की रेंज में ट्रैक्टर, ट्राली, घोड़ागाड़ी समेत कई अन्य को ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता बुधवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे।
कांग्रेसी नेताओं के राजधानी लखनऊ होते हुए लखीमपुर का दौरा करने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को पुलिस प्रशासन शायद ही लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करने दे।