संत शिरोमणि रविदास अहिरवार समाज महासंघ मध्य प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन आज दिनांक को प्रदेश कार्यालय निरंजनपुर गुरु रविदास मंदिर इन्दौर में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय भगवान परमार जी ने की। जिसमे साजापुर से कर्मचारी संघ से गोकुल चौहान जी , अंबाराम राजोरिया जी। एवम विवाह समिति अध्यक्ष सीताराम राजोरियाजी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा जी , उदय चौहान जी, कोषाध्यक्ष गिरधारी परमारजी, परिचय पत्रिका प्रभारी प्रकाश परमार जी, कार्यालय प्रभारी बद्रीलाल चौहान जी,जगदीश चौहान जी, रामप्रसाद चौहान जी एवम अन्य संघठन के साथी उपस्थित रहे। जिसमे आगामी 17 अक्टूबर 2021 को युवक – युवती परिचय सम्मेलन करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। एवम परिचय सम्मेलन इंदौर में करने का तय किया गया।
— Advertisement —