DRUCC की बैठक संपन्न, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

Akanksha
Published on:

रतलाम। आज रतलाम में आयोजित डी आर यू सी सी मेंबर्स की वेस्टर्न रेलवे की मीटिंग संपन्न हुई। इस दौरान इस मीटिंग में इंदौर से सांसद की ओर से विशाल गिदवानी ट्रेडर एसोसिएशन से संजय बाकलीवाल ,जितेंद्र कटारिया और मंडी व्यापारियों की तरफ से गोपालदास अग्रवाल उपस्थित थे। साथ ही इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पत्र भेजा था। जिसका हवाला देते हुए विशाल गिदवानी ने बताया कि इंदौर फतेहाबाद उज्जैन रेल मार्ग जो कार्य पूर्ण हो गया है। उसे लोकार्पण करने के लिए आवश्यक प्रोसीडिंग्स करें, जिस से जनता सुविधा का लाभ ले सके।

ALSO READ: सफलता की कहानी : PMMY योजना से संगीता का सपना हुआ साकार, बनाया पक्का मकान

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इससे इंदौर की जनता की मांग को देखते हुए सांसद ने एक फुट ब्रिज लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर बनाने के लिए, व लक्ष्मी बाई नगर का नया टर्मिनस बनाने के लिए, एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) वाले यात्रियों को महु से चलने वाली सभी गाड़ियों में यात्रा की अनुमति के लिए, व इंदौर से महु के लिए सभी डेमु चालू करने के लिए आग्रह किया। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में स्वास्थ्य की दृष्टि से एक मेडिकल बर्थ व ऑक्सीजन अवैलिबलिटी के लिए सभी सदस्यों ने एक स्वर में मांग की।

इस मीटिंग में हेरीटेज ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक पर्यटक स्थल को देख सके ऐसी व्यवस्था करने की मांग हुई। अंत मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान के अंतर्गत और कल 2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान के दिवस पर ट्रेनों की सफाई के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाए ऐसा अनुरोध किया गया। समिति की अध्यक्षता करने हुए विनीत गुप्ता ने बताया की पच्छिम रेलवे मंडल की प्रथम किसान रेल को हरी झंडी दिखा कर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रवाना किया था। थ ही साथ कोरोना में किये गए कार्यों व अन्य योजनाओ का प्रेसेंटशन देकर कार्यो का ब्यौरा दिया।