Shweta Tiwari पर पति अभिनव कोहली ने कसा तंज, अस्पताल में भर्ती होने पर कह दी ये बड़ी बात

Pinal Patidar
Published on:
Shweta Tiwari

Shweta Tiwari : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आई थीं। वहीं अब खबरों के मुताबिक, श्वेता तिवारी जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में बतौर ट्राइब लीडर बनकर दिखाई देने वाली हैं। लेकिन इस बिजी शेड्यूल के चलते श्वेता को कल अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि, श्वेता तिवारी का मुंबई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े: मुंबई में दर्ज हुआ आलिया भट्ट के खिलाफ केस, ‘कन्यादान’ के चलते फंसी एक्ट्रेस

Shweta Tiwari slams Abhinav Kohli after he said she left their son alone to  participate in Khatron Ke Khiladi: 'Had informed him Reyansh is safe' |  Entertainment News,The Indian Express

बता दें मौसम बदलने के कारण उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। वहीं श्वेता की इस हालत पर उनके अलग हुए पति अभिनव कोहली ने उनके लिए एक नोट लिखा है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और उन पर तंज भी कसा। अपने पोस्ट में उन्होंने उनके वजन घटाने और ट्रांसफोर्मेशन पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने ये लिखा कि श्वेता के साथ उनके बेटे के लिए उनकी लड़ाई कोर्ट में चल रही है, लेकिन वह चाहते है कि श्वेता जल्द ही ठीक हो जाए।

Shweta Tiwari, Abhinav Kohli, Shweta Tiwari Hospitalised, Shweta Tiwari KKK 11, Shweta Tiwari, श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी अस्पताल, श्वेता तिवारी केकेके 11, श्वेता तिवारी

अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मेरे और मेरे लड़के की आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी से तंदरुस्त हो जाए। एक्टर बेचारे आप सबके सामने सबसे सुंदर बनने के चक्कर में, और आप सबका और ज्यादा पाने के लिए, जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं, कम से कम खाना खाते रहते हैं, और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।’ आपको बता दें कि श्वेता और उनके पति अभिनव एक साथ नहीं रहते हैं। झगड़ों की वजह से अभिनव को दो दिन तक जेल में भी रहना पड़ा। श्वेता ने उन पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews