AIIA की नई पहल, कोरोना मरीज़ों की होगी निशुल्क जांच

Akanksha
Published on:
corona cases in india

नई दिल्ली:देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने अपने कोरोना स्वस्थ केंद्र में कोरोना मरीजों की निशुल्क जाँच और इलाज करना शुरू कर दिया है। बता दे कि आयुष मंत्री यसो नायक ने 28 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज की सुविधाओं की समीक्षा के लिए केंद्र का दौरा किया था।

एक बयान में आयुष मंत्रालय ने दौरे के विषय में कहा कि दौरे के दौरान मंत्री ने घोषणा की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र सभी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार मुहैया कराएगा। उन्होंने वेंटिलेटर सुविधा और आईसीयू के लिए सभी मानक प्रावधानों से युक्त केंद्र की गहन देखभाल इकाई का भी उद्घाटन किया था।
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के जांच केंद्र (आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच) के तौर पर भी एआईआईए को चिन्हित किया था। कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के लिए एआईआईए में कोविड कॉल सेंटर भी बनाया गया है। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत यह संस्थान स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान केंद्र है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय के निर्देश के तहत दिल्ली पुलिस के 80,000 कर्मियों की प्रतिरक्षा बेहतर करने के लिए उन्हें ‘आयुरक्षा’ किट भी दिए जा रहे हैं। कोरोना के अग्रणी योद्धा होने के नाते दिल्ली पुलिस को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुरक्षा किट भी दिए जा रहे हैं। आयुरक्षा किट में संशमनी वटी (गिलोय से तैया), आयुष काढा और नाक में प्रयोग के लिए अणु तेल भी दिए जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि, ‘दो चरणों में 1,58,454 आयुरक्षा किट वितरित किए गए हैं।’ पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) की मदद से दिल्ली पुलिस के कर्मियों की प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया जा रहा है।