MP Weather Update : एमपी के इन 7 जिलों में तेज बारिश की संभावना, “गुलाब” के चलते यलो अलर्ट जारी

Ayushi
Updated on:
Heavy rain alert

MP Weather Update : चक्रवात गुलाब का असर मध्यप्रदेश में भी देखा जा रहा है। दरअसल, इंदौर में सुबह से बारिश होना शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बुरहानपुर एवं बैतूल जिले में आगामी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया है 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। साथ ही जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद व शहडोल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 सितंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना भी बताई है।

बता दे, हाल ही में उत्तरी पश्चिमी मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड सहित ऐसे में अन्य जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ बन रहा है। जिसके चलते अच्छी नमी प्रदेश में आ रही है। दरअसल, इसका अगर अन्य जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मध्य्रपदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। गुलाब के असर से प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।