कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीजेपी के नेता की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बीजेपी नेता की दबंगई के चर्चे काफी हो रहे है। वहीं मामले की बात की जाये तो, पार्किंग को लेकर कटनी के बीजेपी नेता विवेक जार और महिला ट्रैफिक सूबेदार के बीच विवाद के बाद नेताजी ने कुछ ऐसा किया जिससे हर जगह उनकी थू थू हो रही है। हुआ यूं कि बीच सड़क में पार्किंग करने की बात पर बीजेपी नेता विवेक जार और यातायात सूबेदार मोनिका खड़से के बीच विवाद हो गया था।
ALSO READ: लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, पटवारी चिंताराम को रंगेहाथ पकड़ा
बीजेपी नेता ने गलत पार्किंग में खड़ी कार को महिला सूबेदार के पैर के ऊपर ही चढ़ा दिया, जिसके बाद यातायात टीम और बीजेपी नेता के बीच तीखी बहस हो गई। महिला सूबेदार ने कोतवाली थाने में बीजेपी नेता की शिकायत कर दी। शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी नेता की कार को जब्त कर लिया है।