कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को आई नई परेशानी, चली जा रही आवाज!

Mohit
Published on:
corona in india

नई दिल्ली: कोलकाता में कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग किस्म के संकट का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना से उबरने के बाद लोगों को कुछ समय के लिए खराब आवाज का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि यह अस्थायी समस्या है. इस मुद्दे पर CMRI अस्पताल के पल्मोनोलॉजी के निदेशक राजा धर ने आश्वस्त किया कि आवाज के आंशिक नुकसान से कोई लंब समय के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी. कुछ दिनों के भीतर आवाज वापस लौट आती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि फेफड़ों की फाइब्रोसिस या हफ्तों तक आवाज ना निकलने की वजह से आवाज में दिक्कत हो सकती है लेकिन इसकी सीधी वजह कोरोना संक्रमण नहीं है. हो सकता है कि पीड़ित गले के इंफेक्शन से पीड़ित हों जिसकी वजह से उनका गला चोक हो जाए.

ख़बरों के अनुसार आरएन टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के इंटेंसिविस्ट सौरेन पांजा ने कहा कि लोवर रेस्परटरी सिस्टम के साथ-साथ, कोविड ने कुछ पीड़ितों के अपर रेस्परटरी सिस्टम को भी प्रभावित किया है. साथ ही गले के इंफेक्शन के चलते सूजन की समस्या हो सकती है जिसकी वजह से कुछ वक्त के लिए पूरी तरह से आवाज जा सकती है. माना जा रहा है कि कोविड संक्रमित होने के पहले या तीसरे हफ्ते से लेकर 3 महीने तक आवाज की समस्या बनी रह सकती है. हालांकि इससे पूरी वजह से किसी की आवाज नहीं जाएगी लेकिन जो लोग इसका शिकार हुए वह डिप्रेशन में चले गए.