Indore News : बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब विक्रय तथा निर्माण करने पर तोड़ा ढाबा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में भू माफियाओं, खनिज माफियाओं और अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब विक्रय करने तथा अवैध रूप से निर्माण करने पर ए.बी. रोड स्थित पिगडम्बर ग्राम स्थित मिनीएचर ढाबे को ध्वस्त किया गया।


राउ के नायब तहसीलदार श्री संजय गर्ग ने बताया कि चंदर सिंह पिता श्री परसराम निवासी सिमरोल तहसील महू द्वारा ग्राम पिगडम्बर ए.बी. रोड स्थित सर्वे नंबर 187/1/1/2 के क्षेत्रफल लगभग पांच हजार वर्ग फीट पर अवैध निर्माण कर ढाबे का संचालन किया जा रहा था। साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री भी की जा रही थी। अवैध रूप से शराब का विक्रय करने तथा अवैध निर्माण करने पर उक्त ढाबे को आज जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया।