आनंद गिरि के वकील का दावा, बोले- जान को है खतरा दी जाए सुरक्षा

Akanksha
Published on:

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में लगातार गिरफ्तार और जांच तेज हो रही है। जिसके चलते अब इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी आनंद गिरि (Anand Giri) और आद्या तिवारी (Aadya Tiwari) ने अपनी जान को खतरा बताया है। दरअसल, वकील ने आनंद गिरि की जान को खतरा होने का दावा किया है। उन्हें सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी लगाकर आनंद गिरि और आद्या तिवारी को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है।

ALSO READ: Indore News : कलेक्टर का निर्देश, डायवर्सन का रिकॉर्ड अपडेट करें और टैक्स वसूली करें

गौरतलब है कि, आनंद गिरि और आद्या तिवारी के वकील ने प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। जिसके चलते उन्होंने दावा किया है कि उनके मुवक्किलों को जब अदालत में पेश किया गया था, तब उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और दुर्व्यवहार किया गया था। ऐसे में आशंका है कि जेल के अंदर या जेल से कोर्ट लाते समय उनपर जानलेवा हमला हो सकता है।

साथ ही उनके वकील ने मांग की है कि कोर्ट प्रयागराज के एसएसपी और सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट को आदेश दे कि आनंद गिरि और आद्या तिवारी को जेल के अंदर और जेल से कोर्ट लाते समय विशेष सुरक्षा दी जाए।