कंप्यूटर बाबा के खुलासे से बौखलाई बीजेपी, बदले की भावना से दे रही नोटिस: संजय शुक्ल

Akanksha
Published on:
sanjay shukla

इंदौर: विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ हिन्दुओ की ठेकेदार बनने वाली भाजपा सरकार बदले की भावना से कंप्यूटर बाबा के आश्रम को नोटिस देकर डराने का कार्य कर रही है। कंप्यूटर बाबा के खुलासे से बीजेपी बौखला गयी है। हमारे प्रधानमंत्री जहां अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का भूमिपूजन कर रहे है तो वही दूसरी और शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रशाशन कंप्यूटर बाबा के आश्रम के मंदिर तोड़ना चाहता है। भाजपा के इस दोहरे रवैये का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। हमारे इंदौर शहर में आधे से ज्यादा बगीचों में मंदिर बने हुए है, क्या प्रशासन उन मन्दिरो को भी हटाएगा? क्या कल सुबह 10 बजे विधायक विशाल पटेल, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ कम्प्यूटर बाबा के दोनों आश्रम का दौरा करेंगे और प्रशाशन ने अगर पक्षपात पूर्वक कार्रवाई की तो हम लोग प्रशासन की ईट से ईट बजा देंगे।

इसके अलावा लॉकडाउन में सड़क पर उतरी कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज करने के मामले पर उन्होएँ कहा कि मै संजय शुक्ला इंदौर एक विधानसभा से कांग्रेस का विधायक। जब से लॉकडाउन लगा है मैंने हर वक्त हर मोड़ पे हर कदम पे जनता की सेवा की है। इंदौर का बेटा होने के नाते मैंने शासन, प्रशासन का पार्टी से उपर उठ कर साथ दिया है ताकि इंदौर को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। कैसे इंदौर की रफ्तार को फिर से पटरी पे लाया जाए इसके लिए मै हमेशा तत्पर रहा। कोरोना के आड़ मे रेहड़ी पटरी वाले छोटे-मोटे व्यापारी दुकानदार के हक के लिए जब आवाज़ उठाया तो प्रशासन ने मुझपे विभिन्न प्रकार के धाराये लगा दी। मै प्रशासन को बताना चाहता हूँ धाराये जितनी लगानी है लगा दो, जेल मे डलवा दो या सूली पे चढ़ा दो, संजय शुक्ला हक के लिए तो आवाज़ उठायेगा। जहाँ अन्याय होगा वहा संजय शुक्ला तो खड़ा रहेगा। धाराये एक दो क्यों हज़ार लगा दो सेवा के ये कदम पीछे नही हटेंगे। इंदौर की भलाई के लिए इंदौर की सेवा के लिए मेरी जनता ने मुझे चुना है और ये सेवा अंतिम सांस तक चलेगी पर आपकी धांधली नही चलेगी।