Indore News : नकली घी बनाने वाली SOCIETY कंपनी के गोडउन पर क्राइम ब्रांच का छापा

Share on:

इंदौर(Indore News) :  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरियाद्वारा शहर मे नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच)  गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लसूडिया मोरी देवास नाका इंदौर स्थित TRADEZO कम्पनी के गोडउन(डिपो) मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी घी को रखा जा रहा है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई। मौके पर यह पाया गया कि TRADEZO कम्पनी के गोडउन मे SOCIETY कम्पनी का देशी घी 656 किलो कीमत 3 से 5 लाख रुपये एवं SOCIETY AMAR DUST TEA 2075 किलो व SOCIETY MASALA FLAVOUR TEA 24 किलो व SOCIETY कम्पनी की 115 किलो चायपत्ती (कीमत कुल 4 लाख रुपये) का रखा पाया गया।

साथ ही भण्डारित विभिन्न पैकिंग के SOCIETY ब्रांड की चाय व SOCIETY देशी घी के जार 01 होलसेल पैक(कार्टून) मे 12 पैक जार बिना लेबल के पाये गये। खाद्य विभाग द्वारा लिये गये सेम्पल अनुसार प्रथम दृष्टा अवमानक एवं मिलावटी होना पाया गया व घी के लेबल पर आवश्यक जानकारी न देकर धोखाधडी की जा रही थी। जिससे TRADEZO कम्पनी के प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं फर्म के लाईसेंसी मालिक हितेश भाटिया पिता चंदर भाटिया नि.311-C सेवा सरदार नगर बडी ग्वालटोली इंदौर द्वारा अमानक स्तर के मिलावटी घी का भण्डारण कर विक्रय करके जनस्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस पर खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा थाना लसूडिया मे अप क्र.1268/21 धारा 420, 272, 273, 34 भादवि कायमी कर विवेचना मे लिया गया है। मौके पर कार्यवाही पश्चात पाया गया कि उक्त कम्पनी द्वारा अन्य विभिन्न डीलरो को सोसायटी कम्पनी का देशी घी मुख्यालय मुम्बई महाराष्ट्र से EXPIRY DATE का घी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बुलाकर TRADEZO कम्पनी के गोडउन (डिपो) मे भण्डारण कर डिब्बो से सोसायटी कम्पनी का रेपर व Expiry Date हटाकर पुनः रीपेकिंग करने हेतु श्रीराम फुड एण्ड मिल्क इंडस्ट्रीज के संचालक नरेन्द्र गुप्ता एवं प्रभारी मालिक  मंजू अग्रवाल एवं अन्य मध्य प्रदेश के डीलरो को बाजार मे बेचने हेतु सप्लाई किया जाता था। आज दिनांक 22 सितंबर 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन इंदौर द्वारा लसुडिया मोरी स्थित ट्रेड जो कम्पनी के गोडउन से निम्न नमूने जांच हेतु लिये गये

1. SOCIETY DESI GHEE
2. SOCIETY AMAR DUST TEA
3. SOCIETY MASALA FLAVOUR TEA
4. SOCIETY TEA

नमूना कार्यवाही के साथ साथ कुल लगभग 656 किलो घी जब्त किया गया जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 3 से 5 लाख रूपये है।
नमूने जांच हेतु भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर और भी धारायें बढ़ाई जायेंगी।