सियाराम बटोले को गौतम बुद्धा एजुकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिला

Akanksha
Published on:

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के होनहार कृषि स्नातक आदिवासी समाज के गौरव, पानी गांव जिला देवास निवासी सियाराम आज यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय Strathclyde यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सप्लाई चैन मैनेजमेंट करने के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. सियाराम बटोले को गौतम बुद्धा एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज राठौर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. सियाराम बटोले द्वारा छात्रवृत्ति में आ रही समस्याओं को लेकर राठौर से संपर्क किया गया. तदुपरांत राठौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल को टेलीफोन पर संपर्क किया गया, माननीय मंत्री जी द्वारा राठौर को कहा गया कि आप उन बच्चों को मेरे पास भेजिए मैं उन्हें आवश्यक मदद करूंगा,

ALSO READ: Mahant Narendra Suicide: पुलिस ने किए खुलासे, सामने आया आखिरी वीडियो

तीनों बच्चे माननीय मंत्री जी के पास गए एवं माननीय मंत्री जी द्वारा विभाग में चर्चा करके उनकी छात्रवृत्ति जारी कराने का आदेश दिया गया. आज तीनों आदिवासी बच्चों के लिए यह ऐतिहासिक गौरव का पल है तीनों बच्चे उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड में प्रस्थान कर रहे हैं एवं आज बच्चों की माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल साहब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी हुई एवं बच्चों ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है, गौतम बुद्धा एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज राठौर द्वारा भी माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल जी, माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का आभार व्यक्त किया गया.

राठौर ने कहा कि खातेगांव के युवा विधायक माननीय आशीष जी शर्मा का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ, उनकी विधानसभा खातेगांव में कई आदिवासी गांव हैं एवं इन गांवों में शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है हमारी संस्था प्रयास करेगी कि ज्यादा से ज्यादा आदिवासी समुदाय के बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे ताकि यह बच्चे अपने भविष्य को सुरक्षित बनाकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार समुदाय एवं मध्यप्रदेश शासन का नाम रोशन कर सके.