J&K: आतंकियों की मदद के आरोप में 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

Akanksha
Published on:

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकियों से लिंक रखने वाले और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम करने वाले 6 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। आपको बता दें कि, जिन 6 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उनमें कश्मीर घाटी के अनंतनाग के टीचर हमीद वानी भी शामिल है। इनपर आरोप है कि नौकरी में आने से पहले वो आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर के जिला कमांडर के रूप में काम कर रहे थे।

ALSO READ: महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर निरंजनी अखाड़े ने उठाए कई सवाल

गौरतलब है कि, हमीद वानी को जमात-ए-इस्लामी के सहयोग से यह सरकारी नौकरी मिली थी। वानी पर यह भी आरोप है कि 2016 में बुरहान वानी के काउंटर के बाद वह देश विरोधी गतिविधियों के लिए कश्मीर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के मुख्य वक्ताओं में से एक थे। साथ ही जम्मू के किश्तवाड़ जिले के जफर हुसैन भट्ट को भी सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है।

ALSO READ: US के 3 दिन के दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, जाने पूरा शेड्यूल

वहीं किश्तवाड़ के रहने वाले हैं और रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट में बतौर जूनियर असिस्टेंट पर तैनात मोहम्मद रफी को भी बर्खास्त किया गया है। मोहम्मद रफी पर आरोप है कि वो किश्तवाड़ जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जगह देता था। बता दें कि, अंजाम पर एनआईए ने पहले ही चार्जशीट दायर कर रखी है और गिरफ्तार भी किया था।