IPL पर कोरोना का हमला, इस टीम का खिलाड़ी हुआ संक्रमित

Mohit
Published on:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि आज शाम को दिल्ली और हैदराबाद के बीच दुबई में 33वां मैच खेला जाना है. जानकारी के अनुसार, कुछ समय में दोनों टीमों के खिलाडियों का कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आना बाकी है.

रिजल्ट के बाद मैच के आगे बढ़ने का फैसला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है.नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.