CSK vs MI: मुंबई की धमाकेदार शुरुआत, चेन्नई ने गंवाए 2 विकेट

Akanksha
Published on:
Latest Hindi News, Indore

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरल के बढ़ते कहर को देखते हुए 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का सफर थम गया था। जिसके बाद अब 140 दिन के ब्रेक के बाद UAE में इस टूर्नामेंट को पूरा किया जाएगा। वहीं आईपीएल की शुरुआत हो रही है डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से।

ALSO READ: चरणजीत सिंह चन्नी के हाथ आई पंजाब की कमान, कल लेंगे शपथ

बता दें कि, मैच की शुरुआत CSK के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई। गौरतलब है कि, अनफिट रोहित शर्मा की जगह किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं पोलार्ड छठी बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि अभी दिल्ली के 12 और चेन्नई के 10 अंक हैं। चेन्नई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, लिहाजा एक समान अंक होने पर वह दिल्ली से आगे निकल जाएगी। पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने डु प्लेसिस को शून्य पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। चेन्नई अभी इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में एडम मिल्ने ने मोइन अली को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सालों बाद दुबई में आमना-सामना

आपको बता दें कि, दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इस दौरान MI ने 19 और CSK ने 12 जीते। वहीं दुबई में आज से पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 2014 में हुआ था, तब चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था।

कौन किसकी टीम में

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।