Jabalpur: पुलिस से कहासुनी के बाद तेवर में मंत्री शाह, कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही लौटे

Ayushi
Updated on:

जबलपुर: शहर में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई बड़े नेता, देश व प्रदेश के मंत्री लगभग 8 घंटे मौजूद हैं। ऐसे में ये सभी दिनभर शहर के कई मार्गों से गुजरेंगे। बताया जा रहा है कि डुमना एयरपोर्ट से लेकर मालगोदाम, गैरिसन, गोलबाजार, नरसिंह मंदिर, दयोदय तिलवारा, वेटरनरी और सांसद निवास की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके लिए कुल 4000 जवान और 6 डीआईजी सहित 85 राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आईजी उमेश जोगा कार्यक्रम प्रभारी हैं। ऐसे में पूरे शहर में जगह-जगह डायवर्सन प्वांट बनाए गए हैं। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा हैं। दरअसल गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के 164 वें बलिदान दिवस के अवसर पर आज जबलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन सबके बीच प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह आज अमर शहीद राजा शंकरशाह- रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थल पर दर्शन करने पहुंचे थे जहां उनकी पुलिस के साथ कहासुनी हो गई। ऐसे में विजय शाह बिफर गए।

बता दे, उन्होंने कहा है कि हमारे पूर्वजों का पूजन करने से ही हमें रोका जा रहा है। ऐसी व्यवस्था को दूर से ही प्रणाम, और हमारे पूर्वजों को भी दूर से प्रणाम। हालांकि अधिकारी मंत्री शाह को समझाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन वे नहीं माने और कार में बैठकर चले गए। जानकारी के मुताबिक, मंत्री विजय शाह गोड़वाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकरशाह- रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थल पर दर्शन करने पहुंचे थे पर प्रोटोकॉल नियम के तहत पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।

इससे नाराज होकर मंत्री कुंवर विजय शाह ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। वन मंत्री इतने नाराज हुए कि वहां से नाराज होकर बिना दर्शन करे ही चलते बने। गौरतलब है कि राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर शहीद स्थल पर आए हैं। जिसके चलते प्रोटोकॉल के तहत चिन्हित लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाना था।