यात्रियों को बड़ी राहत, हवाई यात्रा के लिए मिली 85 प्रतिशत क्षमता की अनुमति

Ayushi
Published on:
airplane

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों व यात्रियों को हाल ही में बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि अब 85 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ हवाई सफर फिर से शुरू हो सकेगा। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अनुमति दे दी है। दरअसल, मंत्रालय की ओर से यह छूट कोरोना केस में आई कमी के बाद दी गई है।

बता दे, पहले यह क्षमता 72.5 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 85 प्रतिशत किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना मामलों को देखते हुए मंत्रालय की ओर से 12 अगस्त आदेश जारी किया गया था। जिसके चलते 72.5 प्रतिशत क्षमता के साथ ही हवाई यात्रा की अनुमति दी गई थी। अब मंत्रालय का कहना है कि नया संशोधन अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा।

धीरे-धीरे बढ़ाई गई यात्री क्षमता –

बता दे, देश में जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तब हवाई यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब यात्री क्षमता को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया। दरअसल, पिछले साल मंत्रालय ने 33 प्रतिशत क्षमता के साथ ही फ्लाइट के संचालन की अनुमति दी थी। वहीं इस साल एक जून से पांच जुलाई तक इस क्षमता को 50 प्रतिशत किया गया। फिर बाद में पांच जुलाई से 12 अगस्त तक बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया। नया आदेश लागू होने से पहले यात्री क्षमता 72.5 प्रतिशत थी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews