बिहार: रातों रात 900 करोड़ रुपए के मालिक बने 6 कक्षा के दो बच्चे, गांव में उमड़ी भीड़

Mohit
Published on:

कटिहार: बिहार के एक गांव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां छठी क्लास के दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ रुपए आने से पुरे गांव में हड़कंप मचा गया. जी हां, बच्चों के बैंक खाते में इतनी बड़ी राशि आने के बाद पूरे इलाके में लोग अपना बैलेंस चेक करने को बेचैन हैं.

यह मामला बिहार के कतार जिले का है. जहां बुधवार को गांव का हर शख्स अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर रहा था. कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 रुपए और गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि आ गई. आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के खाते में पोशाक के लिए सरकारी राशि आनी थी, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी राशि देखकर बच्चों के साथ-साथ उनके घरवाले हैरान रह गए.

जब इतनी बड़ी राशि देखने के लिए बच्चों के परिजन इंटरनेट पर बैलेंस चेक करने गए, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. केंद्र पर मौजूद दूसरे लोग भी बैंक खाते में इतनी बड़ी राशि देखकर हैरान थे. ख़बरों के मुताबिक बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी इस घटना से हैरान हैं. फिलहाल बैंक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच करने की बात कही है. बैंक ने अपने पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी है.