इंदौर (Indore News) : अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली आजाद कुटिया आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश सहित प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, इन्दौर विधायक श्री रमेश मेन्दोला,, पूर्व विधायक द्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिसंह ठकाराला सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।