सारंगपुर : भारतीय जनता पार्टी मंडल सारंगपुर आगामी कार्यक्रमों की योजना को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक मोहन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना,मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश कंपू,कैलाश मेवाड़ा,गोकुल दंड वाणी, उपस्थित थे। बैठक के पूर्व में सर्वप्रथम अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से देश में प्रगति उन्नति के साथ देश में प्रमुख बदलाव लाए है प्रधानमंत्री जी सदैव गरीब वंचित दलित आदिवासी पिछड़ा एवं किसानों के कल्याण के लिए आवाज उठाते हैं एवं उन्हीं योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं इन्हीं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। और इन्हीं सब योजनाओं को हम उनके जन्मदिन के रूप में मनाते हुए 20 दिन तक चलाएंगे कार्यान्वित करेंगें।सभी कार्यकर्ताओं से में परिवार भाव से अपील करने आया हूं हम सब मिलकर इन सब कार्यक्रम को सफल बनाएं, कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना एवं मंडल प्रभारी रमेश कंपू ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताय।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हम उनका जन्मदिन सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाएंगे इसके तहत जो कार्यक्रम होने वाले हैं उसमें नमो टीका, स्वच्छता पर्यावरण और देवस्थान पर हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम करेंगे।पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर हर बूथ पर जयंती मनाने का कार्यक्रम,साथ ही अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम, नमो उपवन के अंतर्गत मंडल में स्थान चिन्हित करके 71 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से अन्न उत्सव कार्यक्रम,
नमो ऐप राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प दिलाने का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व एवं उपलब्धियों के साथ उनके द्वारा समाज एवं देश के प्रति किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला स्तर पर कॉन्फ्रेंस जिसमें प्रबुद्ध जन की भागीदारी सुनिश्चित कर वैचारिक अनुष्ठान वैचारिक प्रबोधन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे।इन सब कार्यक्रमों को सफल एवं पूर्ण करने के लिए हमने मंडल में प्रत्येक कार्यक्रम के प्रथक प्रथक प्रभारी बनाये उनके साथ सह प्रभारी बनाएं और पार्टी ने इन सभी कार्यक्रमों के लिए मंडल के लिए रमेश कंपू जी को प्रभारी बनाया उनके साथ मंडल महामंत्री रमेश लववंशी जी को सह प्रभारी बनाया।
इस अवसर पर बैठक में शिवचरण पुष्पद ,रामनारायण पुष्पद,गोपाल पाल,गिरीश सक्सेना,सतीश राठौर,गंगाधर श्रीकार,दिनेश पाल,कमलाबाई जाटव,मंजू हरिनारायण पुष्पद, अनुज पुष्पद,जुगल चौहान, सत्यनारायण पुष्पद,मनोज जैन,भगवान सिंह टेलर,मधुसूदन पुष्पद,नरेंद्र कंडारे, संतोष शर्मा,महेश पुष्पद,चांदमल दंड वाणी,अमित सक्सेना, कुलदीप राठौर,राकेश पुष्पद,अमृत ब्रजवासी,पवन लाला, कन्हैया लाल गुर्जर,रघुराज सोलंकी,रवि सिसोदिया,जाकिर सैफ़ी,मांगीलाल पुष्पद,सलीम डाक साहब,मुजिब पटेल,अन्नू भाई,आकाश सूर्यवंशी,पप्पी सेन,पप्पू पुष्पद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश लववंशी ने किया एवं आभार व्यक्त महामंत्री बाबूलाल अहिरवार ने किया।