इन राज्यों में अगले दो दिन बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Mohit
Published on:
heavy rain alert

देशभर में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही गुजरात और मध्य प्रदेश में भी दोनों दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के मैदानी इलाकों में 16 सितंबर तक बारिश होने की बात की है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार ओडिसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, अंडमान समेत उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गोवा, तेलंगाना, केरल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है.