14 दिन बाद अमिताभ बच्चन का Jalsa हुआ डिकंटेनमेंट जोन घोषित, बीएमसी ने हटाया पोस्टर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 26, 2020
amitabh bachchan

बच्चन फैमिली में कोरोना होने के बाद बीएमसी ने उनके घर के बाहर पोस्टर लगाकर बंगले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। दरअसल, अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या पॉजिटिव पाए गए थे। जैसा की आप सभी को पता है बीएमसी के अधिकारियों ने 12 जुलाई को एक्टर अमिताभ बच्चन के निवास स्थान जलसा के बाहर एक बैनर लगा दिया था जिससे ये पता चल सके कि ये एक कन्टेनमेंट जोन है।

लेकिन अब 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद बीएमसी ने अब अमिताभ के बंगले के क्षेत्र को डिकंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। आपको बता दे, बच्चन परिवार में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को नानावटी में भर्ती करवाया गया था। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को दी थी।

वहीं इसी को लेकर नगर निगम अधिकारी ने बताया था कि बीएमसी के कर्मचारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अमिताभ के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों को संक्रमणमुक्त कर दिया था। 18-20 लोगों की टीम ने जलसा के अंदर सैनेटाइजेशन का काम किया था। अमिताभ बच्चन के पूरे घर को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया था। सैनिटाइजेशन के लिए हमारी टीम के साथ एक वार्ड ऑफिसर भी मौजूद था।