छत्रीपुरा पुलिस ने गुंडा विरोधी सघन मुहिम चलाया। इस पैदल मार्च में गुंडा के घर दबिश दी और अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन अपराधियों की गतिविधियों की रोकथाम के लिए “धरपकड़ अभियान” की शुरूआत की। इस अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारी गण आदरणीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम महेश चंद जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सर्राफा एस के एस तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल भी रहे।
ALSO READ: Indore News : कलेक्टर ने टीएल बैठक में की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास नगर पुलिस अधीक्षक सराफा एस के एस तोमर एवं थाना प्रभारी पवन सिंघल द्वारा छतरीपुरा थाना एवं रिजर्व बल के मार्च निकालकर गुंडों के घरों पर अचानक दस्तक दी। बालोदा कॉलोनी के आदतन गुंडा विक्की ताराचंद यादव, संजय अशोक यादव, जंतु उर्फ जनक लुनिया,अर्जुनपुरा मल्टी में श्याम पिता राजू महोबे, पवन तरुण मराठा, बियाबानी कंजर मोहल्ला में आनंद पिता इंदर कंजर, आकाश उर्फ भाई साहब, लाल उर्फ रंजन, लाबरिया भैरव मैं संजय उर्फ संजू मराठा, शाहरुख पिता याकूब काला आदि बदमाशों के घरों पर अचानक दबिश दी जो नहीं मिले उनके परिजनों को बदमाशों को डोजियर भरने हेतु थाना उपस्थित होने की हिदायत दी।
जो बदमाश हाजिर मिले उन्हें शांतिपूर्वक रहने की समझाइश दी, लाबरिया भेरु में बदमाश विक्रम पिता रमेश बैरागी एवं लखन बैरागी को पैदल मार्च के दौरान धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार किया जिन पर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।