Indore News : सड़क अवरुद्धता-फुटपाथ कारोबार के खिलाफ प्रशासन सख्त

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर पवन जैन, एडिशनल एसपी राजेश व्यास, उपायुक्त लता अग्रवाल, सहित अनेक अधिकारियों ने राजबाड़ा गोपाल मंदिर इमामबाड़ा अटाला बाजार निहालपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना किया । सड़क खुली ओर यातायात नियंत्रण को लेकर प्रशासन सख्त रहेगा । अधिकारियो ने तय किया कि सड़क अवरुद्धता को नही होने दिया जावेगा ।

पटरी हाथ ठेला ओर हाथ फेरी को राजबाड़ा क्षेत्र के चारो ओर प्रतिबंधित किया है । साथ स्थाई दुकानदारों के कब्जे अतिक्रमण दुकान शटर सीमा से बाहर होने पर दुकान सील करने और गिरफ्तारी की जाएगी। दुकानों के आगे दुकान मालिक स्टाफ कर्मचारियों के वाहन निर्धारित तीन पार्किंग गोपाल मंदिर निहालपुरा शॉपिंग काम्प्लेक्स , सुभाष चौक पार्किंग ओर पुराने एसपी आफिस की जगह पार्किंग के लिए रहेगी।

दुकानों के बाहर वाहन सड़क पर रखना वर्जित किया जाता है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह से इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने मौके पर चर्चा कर प्रशासन की मुस्तेदी कार्यवाही का स्वागत , आभार व्यक्त किया । साथ ही क्षेत्र के व्यवस्थापन में शत प्रतिशत सहयोग का भरोसा दिलाया ।

आज के हाइलाइटस
-सड़क अवरुद्धता – फुटपाथ कारोबार के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख
-दुकानदार अपनी शटर सीमा से ही अपना कारोबार करें उलंघन की स्थिति में दुकान सील ओर गिरफ़्तारी भी की जाने का ऐलान
– सड़क पर पैदल चलने वालों के सुगमता पर फोकस रखना जरूरी है । दुकानदार अपने वाहन घोषित पार्किंग स्थल पर रखे वरना कार्यवाही होगी
-कैमरे लगाकर सुरक्षा को चाक चौबंद किया जाएगा इसमें व्यापारिक संगठनो की भागीदारी भी रहेगी।