सांसद लालवानी पर कोरोना संकट, परिवार में हुई कोरोना की एंट्री

Mohit
Published on:
shankar lalwani

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। ऐसे में बढ़े नेता भी अब कोरोना से अछूते नहीं रह पाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब खबर आई है कि इंदौर में भाजपा सांसद शंकर लालवानी के परिवार में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है।

दरअसल खबर आ रही है कि सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी और भतिजी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब सांसद के कोरोना संक्रमित होने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने परिजनों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट के बाद अब बाद सांसद लालवानी ने भी कोरोना जांच करवाई है।

सांसद ने कहा है कि वे भाई से मिले जरुर थे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। हालांकि मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सैंपल दिए हैं और खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें कि सांसद एक दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं। वहां वे कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं से मिले थे।